2016, Vol. 3, Issue 5, Part D
पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो का सर्वेक्षण
Author(s): Santosh Bapurao Yawale and Dr. Pravin D Lamkhade
Abstract: इस अध्ययन का प्रमुख हेतू पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो का सर्वेक्षण करना था तथा इसके गौण उद्देश्यः 1. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो का पता लगाना था । 2. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में कितने योगार्थियों की संख्या रहती है यह ज्ञात करना था । 3. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो में कितने महिलाओं का समावेश है यह ज्ञात करना था । 4. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो में कितने पुरूषो का समावेश है यह ज्ञात करना था । 5. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्र का समय ज्ञात करना था । इस अनुसंधान कार्य में आंकडों के स्रोत के रूप में पूर्व महाराष्ट्र राज्य के अन्तर्गत आने वाले (नागपूर, अमरावती, अकोला, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपूर, धूळे, गडचिरोली, गोंदिया, हिंगोली, जळगाव, लातूर, नंदूरबार, नाशिक, वर्धा, वाशिम, यवतमाळ और नांदेड आदि) 18 जिलो में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएँ जाने वाले योग केन्द्रो में से योगार्थीओं को आंकडों के स्रोत के रुप में लिया गया । 18 जिलो में से पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएँ जाने वाले योग केन्द्र में से योगार्थिओं के जनसंख्या के रुप में लिया गया । यह अनुसन्धान कार्य करने के लिए उपलब्ध नमूना विधि द्वारा विषयों का चयन किया गया । अनुसंधानकर्ता ने पतंजलि योगपीठ का पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योग द्वारा चलाएॅं जानेवाले योग केन्द्रो का सर्वेक्षण करणे के लिए आंकड़ों का संकलन प्रश्नावली, साक्षात्कार (मुलाकात) एवं व्यक्तिगत अवलोकन के माध्यम से किया गया । प्रश्नावली के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के लिए प्रतिशत प्रमान का प्रयोग किया गया। प्राप्त आंकडों के सांख्यिकीय विश्लेशण से जो परिणाम समक्ष आये उन परिणामों के आधार पर यह निष्कष समक्ष आए की, 1. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले 642 योग केन्द्रो है ।, 2. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में कितने 19,987 योगार्थियों की संख्या है । 3. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में 7365 महिलाओं का समावेश है । 4. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में 12622 पुरूषो का समावश है । 5. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्र का समय सुबह का है ।
Pages: 213-216 | 1374 Views 26 DownloadsDownload Full Article: Click Here
How to cite this article:
Santosh Bapurao Yawale, Dr. Pravin D Lamkhade. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो का सर्वेक्षण. Int J Phys Educ Sports Health 2016;3(5):213-216.