"International Journal of Physical Education, Sports and Health"
2016, Vol. 3, Issue 1, Part E
रीवा संभाग के महाविद्यालयीन छात्राओं में खिलाड़ी और गैर खिलाड़ी के व्यक्तित्व एवं अभिवृत्ति पर खेलकूद का सकारात्मक प्रभाव का विश्लेषणात्मक अध्ययन
Author(s): डाॅ0 शिल्पा शर्मा
Abstract: शोधार्थी ने खेलकूद का मानव जीवन में महत्व देखकर उससे होने वाले लाभों के संदर्भ में महाविद्यालयीन छात्राओं में खिलाड़ी और गैर खिलाड़ी के व्यक्तित्व एवं अभिवृत्ति पर खेलकूद का सकारात्मक प्रभाव का विश्लेषणात्मक अध्ययन किया। इस शोध अध्ययन में शोधार्थी ने रीवा संभाग के चारों जिलों को न्यादर्श के रूप में लिया, प्रत्येक जिलें से 05 महाविद्यालय चयनित किये गयें इन महाविद्यालयों से 02 शिक्षक/क्रीड़ाधिकारी एवं 02 अभिभावक, प्रत्येक महाविद्यालय से चयनित किये गयें। इस प्रकार पूरे संभाग से 20 महाविद्यालय, 20 प्राचार्य, 40 शिक्षक/क्रीड़ाधिकारी एवं 40 अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त इस अध्ययन में 200 छात्राओं का भी रेण्डम विधि द्वारा चयन किया, जिनमें 100 खिलाड़ी एवं 100 गैर खिलाड़ी छात्रायें सम्मलित है। प्रत्येक महाविद्यालय से 05 खिलाड़ी एवं 05 गैर खिलाड़ी छात्रायें चुनी गई, जिन पर उपकरणों को शासित कर परिणाम प्राप्त किये गये। शोध क्षेत्र में 80.00 प्रतिशत प्राचार्य, 77.5 प्रतिशत क्रीड़ाप्रभारी एवं 62.50 प्रतिशत अभिभावकों के अनुसार यक्तित्व एवं अभिवृत्ति पर खेलकूद का प्रभाव सकारात्मक होता है।
Pages: 305-308 | 1237 Views 18 DownloadsDownload Full Article: Click Here
How to cite this article:
डाॅ0 शिल्पा शर्मा. रीवा संभाग के महाविद्यालयीन छात्राओं में खिलाड़ी और गैर खिलाड़ी के व्यक्तित्व एवं अभिवृत्ति पर खेलकूद का सकारात्मक प्रभाव का विश्लेषणात्मक अध्ययन. Int J Phys Educ Sports Health 2016;3(1):305-308.